डीएम ने बृजघाट गौशाला पहुंच कर गौ माता का आशीर्वाद लिया
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा बुधवार को गौ दर्शन धाम बृजघाट गौशाला पहुंची और श्री संतोषी बाबा से भेंट कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया।डीएम ने गौमाता के रख रखाव,ठंड से बचने उपायों सफाई आदि व्यवस्था को देखा और सन्तोष व्यक्त किया।जिलाधिकारी कहा कि देशीय गौमाता की इतनी सारी नस्ल उत्तर प्रदेश में यदि कहीं हैं तो वह जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट में स्थित गौ दर्शन धाम में हैं। उपजिलाधिकारी साक्षी शर्मा, चिकित्साधिकारी जनपद हापुड़ ओपी मिश्रा, उप-मुख्य चिकित्साधिकारी गढ़मुक्तेश्वर रंजन सिंह, उप-चिकित्साधिकारी भैना मदनपाल सिंह, उप-चिकित्साधिकारी बहादुरगढ आनंद गिरि आदि उपस्थित थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457