डीएम प्रेरणा शर्मा ने किया कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का स्थलीय निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है, जिसके दृष्टिगत गढ़ गंगा कच्चा घाट क्षेत्र का जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदया ने पीडब्लूडी, नगर पालिका सहित अन्य अधिकारियों को निर्देर्शित करते हुए कहा कि मेला होने वाली सम्पूर्ण जगह साफ, समतल सहित अन्य स्वच्छ एवं सुन्दर होनी चाहिए। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयान्तराल में विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था पूर्ण रूप से सही होनी चाहिए। मेले के दौरान कहीं भी अंधेरा नहीं होना चाहिए। विद्युत तार कहीं से भी कटे—छिले खुले हुए नहीं होने चाहिए। विद्युत विभाग विद्युत से सम्बंधित हर प्रकार के सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रखे। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की पूर्ण प्लानिंग करते हुए तैयारियां रखें, जाम एवं भगदड़ जैसी समस्याये ना होने पाएं।
इसके साथ ही उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेले में स्वास्थ्य कैम्प में इमरजेंसी स्वास्थ्य व्यवस्था की पूर्ण व्यवस्था रखें, एम्बुलेंस पूर्ण साधन से परिपूर्ण होनी चाहिए। इसके साथ स्वास्थ्य से सम्बंधित हर प्रकार की सुविधाएं मौके पर होनी चाहिए। उन्होने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले के दौरान पानी एवं शौचालय जो कि बेहद महत्वपूर्ण जरूरत है, पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा, नगर जिला अध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर, उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आरती मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।