हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड जिला मुख्यालय पर 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी मेधा रूपम में कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि इस अमृत महोत्सव वर्ष पर आज हमें देश को, उसके वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को एवं स्वतंत्रता पश्चात उन महान विभूतियों को नमन करने का अवसर मिला है, जिन्होंने अपनी अर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन और राष्ट्रप्रेम से देश को आज इस उच्च स्तर पर लाकर खड़ा किया है जहॉ हम अपनी राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता, गौरवशाली सामरिक क्षमताओं के साथ वैश्विक शांतिदूत के रूप में अपने आपको अन्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी पाते है।प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने इस विशिष्ट अवसर पर जनपद में पधार कर हमें प्रोत्साहित किया है। उन्होंने प्रदेश मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सभी शासकीय कर्मचारी इस अमृत काल में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अपने लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करेंगे।
इस अवसर पर जिला अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार व मिष्ठान वितरित किया तथा जिलाधिकारी में अपर जिला अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया और कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी को हर्ष कुमार ग्राम मुबारकपुर थाना हाफिजपुर जिला अधिकारी का चित्र बनाकर उनको भेंट किया साथ ही जिलाधिकारी ने शहीद परिवार के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर वह प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी श्रद्धा शांडिल्य कलेक्ट्रेट प्रभारी अरविंद द्विवेदी वह कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
