हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के तहसील चौराहा पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सीवर लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़क का निर्माण ना होने पर डीएम ने नाराजगी जताई है.
डीएम ने विभाग के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर इसका निर्माण कराने के आदेश दिए हैं.
आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने हापुड़ के तहसील चौराहे के पास सीवर लाइन बिछाने के लिए खुदाई कराई थी जिस पर मिट्टी डालकर अधिकारियों ने हाथ झाड़ लिए. इस दौरान वाहनों के आवागमन से धूल उड़ने लगी जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया. इसके आसपास मौजूद दुकानदार, ग्राहक और पुलिसकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डीएम से मामले की शिकायत की. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का नोटिस जारी कर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिन के अंदर सड़क निर्माण कराने का आदेश दिया.