डीएम व पुलिस अधीक्षक ने शिवालयों का दौरा कर सुरक्षा को परखा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से शनिवार को जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह शनिवार को हापुड़ के प्राचीन शिवमंदिर सबली तथा थाना बाबूगढ़ के गांव छपकौली के शिवमंदिर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की।
जनपद के दोनो शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि सुरक्षा इंतजाम में कोई चूक न रहने पाए और सीसीटीवी कैमरे राउंड दी क्लाक चालू रहें, साथ ही संदिग्ध गतिविधियों तथा संदिग्ध लोगों की पलिस को सूचना दें। आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं तथा पुलिस के मोबाइल नम्बर एक बोर्ड पर अंकित करा कर मंदिर परिसर में मुख्य स्थानों पर लगाएं। इसके अतिरिक्त जनपद भर के थानों की पुलिस मार्गो पर गश्त करते हुए संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखे है। बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को है और इस दिन लाखों कांवड़िए व श्रद्धालु जनपद के शिवालयों में भगवान महादेव का जलाभिषेक करते है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
