
हापुड़, सीमन/सू. वि. (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नवागत जिलाधिकारी अभिषेक पांडे के द्वारा कलेक्ट्रेट हापुड़ के कोषागार में पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिला अधिकारी के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम व अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार के साथ जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, कलेक्ट्रेट के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर नवागत जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि मेरी आप सभी से यह अपेक्षा रहेगी कि सत्य निष्ठा से कार्य करें।
























