हापुड़ में दो दिन दिवाली, अरबों का माल बिका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में दीपोत्सव पर्व दो दिन यानि कि 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर को मनाया जा रहा है। हापुड़ में 31 अक्टाबर, गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने दीपोत्सव मनाया और विधि पूर्वक पूजन कर प्रभु से मंलग कामना की और प्रसाद वितरित किया।
हापुड़ में 1 नवम्बर को दीपावली पर्व मनाया गया और पूजन आदि किया गया। दिवाली पर श्रद्धालुओं ने बर्तन, सोना-चांदी, गिफ्ट, मिठाई, सजावट सामग्री आदि की खूब खरीददारी की और इलैक्ट्रोनिक सामान भी खूब बिका। हापुड़ में बर्तनों का करीब 25 करोड़ रुफए तथा सोने-चांदी का अरबों रुपए का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996