दिव्यांग माजिद बने एक दिन के चेयरमैन, दिलाई गई शपथदिव्यांग माजिद बने एक दिन के चेयरमैन, दिलाई गई शपथ

0
313






दिव्यांग माजिद बने एक दिन के चेयरमैन, दिलाई गई शपथदिव्यांग माजिद बने एक दिन के चेयरमैन, दिलाई गई शपथ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व दिव्यांगजन दिवस पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक अनोखी पहल करते हुए और दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ाने के लिए मोहल्ला भंडा पट्टी निवासी दिव्यांग माजिद को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश का चेयरमैन नियुक्त किया गया जिन्हें बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी व निर्तमान डी.जी.सी. क्राईम कृष्णकांत गुप्ता व सोसाइटी के कार्यकारी चेयरमैन मो. दानिश कुरेशी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ-साथ पगड़ी व फूलों की माला व नियुक्ति पत्र देकर नये चेयरमैन माजिद का स्वागत अभिनंदन किया।


मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी ने कहा कि दिव्यांग भी हमारे समाज का हिस्सा है। यह दानिश व सोसायटी की बहुत अच्छी पहल है जिससे दिव्यांगों का मनोबल बढ़ेगा। एक्स डीजीसी क्राइम कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि आज दिव्यांग किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगों ने अपना प्रचम लहरा रखा है।
सोसायटी के कार्यकारी चेयरमैन मो. दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिसंबर 2024 को सोसायटी की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि तीन दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ाने के लिए किसी दिव्यांग को एक दिन का सोसायटी का चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा। इसी उपलक्ष में पैरो से दिव्यांग माजिद को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी का एक दिन का चेयरमैन नियुक्त किया गया जिन्हें सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक 1860 के अंतर्गत समस्त शक्तियां प्राप्त होगी।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी, निर्तमान डी.जी.सी क्राईम कृष्णकांत गुप्ता, चेयरमैन दानिश कुरैशी, कोषाध्यक्ष डॉ दिलशाद अली, मौ अहमद उप प्रबंधक वसी मोहम्मद, नाजिम खान, आसिफ मेवाती, फाईज, नाजिम अब्बासी, अदनान, आदि उपस्थित रहे।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here