
समस्याएं लेकर पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचे दिव्यांगजन
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): दिव्यांग सेवा समिति हापुड़ द्वारा शनिवार को हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में पहुंचे दिव्यांगजनों ने एक ज्ञापन सोपा जिनका आरोप है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ भी नहीं दिया जा रहा। इस संबंध में उन्होंने ज्ञापन देकर अपनी मांगों को उठाया है।
नरेंद्र कुमार पुत्र कांति प्रसाद निवासी मोहल्ला अर्जुन नगर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने अपनी समस्याओं से लोगों को अवगत कराया जिनका कहना है कि रोडवेज बस चालकों व परिचालकों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। आए दिन दिव्यांगों को बसों में अपमानित किया जाता है। दिव्यांगों में विधवा महिलाओं को राशन कार्ड से वंचित किया जा रहा है। दिव्यांगों को विकलांग प्रमाण पत्र बनाने पर प्रतिशत कम करने के संबंध में जिस कारण दिव्यांगों को उचित लाभ ही नहीं मिल पाता। दिव्यांग पास पूरे परिवार पर लागू किया जाए। दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास प्रदान किए जाएं। दिव्यांगों को उपकरणों में आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र के अलावा और कोई पहचान पत्र ना मांगा जाए। सभी बैंकों में व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




























