जनपद निवासी की मेरठ में सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया निवासी 40 वर्षीय विकास की मेरठ के परीक्षितगढ़ में बुधवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मेरठ के परीक्षिगढ़ में स्थित आसिफाबाद मार्ग पर यह हादसा हुआ। ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय विकास ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
खुड़लिया निवासी ओमकार के बेटे विकास तोमर मेरठ के कस्बा मवाना में महिला समूह को आसान किस्तों पर ऋण उपलब्ध कराने वाली भारत फाइनेंस कंपनी में एजेंट के रूप में काम करता था जो कि बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे बाइक से परीक्षितगढ़ जा रहा था। आसिफाबाद मार्ग पर स्थित दुर्गा प्लांट के पास सामने से आ रहे गन्ने से लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चिकित्सकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
