हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिम्भावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की फैजाबाद में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। परिवार में गम का माहौल है।
गांव मुरादपुर निवासी हाजी इरफान प्राइवेट बस चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की देर शाम बहराइच से सवारी लेकर वह दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही आगरा लखनऊ हाईवे पर फैजाबाद क्षेत्र में पहुंचे तो एक ट्रक से बस टकरा गई जिसमे चालक समेत कई लोग घायल हो गए जहां 40 वर्षी हाजी इरफान और एक अन्य को मृत घोषित कर दिया गया। परिजन हाजी इरफान का शव लेकर सिंभावली पहुंचे और सुपुर्द-ए-खाक किया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700