प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव हुए रिटायर्ड
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जनपद हापुड की प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष तथा मारवाड इटंर कालेज पिलखुवा के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव के सेवानिवृत्त होने पर प्रधानाचार्यो, शिक्षक,व शिक्षिकाओं ने उनके प्रीति बिहार हापुड आवास पर पहुंच कर बधाई दी तथा उनके स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव अनेक सामाजिक संस्थाओ की गतिविधियो से जुडे रहे। राजेश कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।राजेश कुमार यादव 31 मार्च को मारवाड इटंर कालेज पिलखुवा के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

