हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत गंगा कार्तिक मेले के आयोजन की तैयारी कर रही है। इसके लिए शासन से डेढ़ करोड़ रुपए मिले हैं। मंगलवार को मेले के आयोजन के लिए जिला पंचायत ने 3.29 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया।
जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में जिला पंचायत द्वारा 9 से 19 नवंबर तक के मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न राज्यों से 30 से 35 लाख श्रद्धालु आकर डेरा डालते हैं और गंगा में आस्था डुबकी लगाते हैं। जिला प्रशासन की ओर से मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। करीब 30 किलोमीटर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर जगह-जगह अस्थाई पुल बनाकर मेल को सड़कों से जोड़ा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से मेले में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।