जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर सोमवार को जनपद हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जनपद को मिली एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि इससे रोगी लाभान्वित होंगे।इस मौके पर एडीएम संदीप कुमार, सीएमओ डा सुनील त्यागी आदि उपस्थित थे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
