जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ सचिव अचानक पहुंची वन स्टॉप सेन्टर,किया निरीक्षण
हापुड सूवि(ehapurnews.com): राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में व माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा हापुड़ में स्थित वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉफ सेन्टर, हापुड़ में एक स्वांसनी पायी गयी, जिसके संबंध में श्रीमती रविता काउंस्लर वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा बताया गया कि स्वांसनी को दिनांक 20.11.2023 को थाने से महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी के समक्ष स्वांसनी के ब्यान करने हेतु वन स्टॉप सेन्टर लाया गया। स्वांसनी को ब्यान कराकर थाने वापस भेज दिया जायेगा। श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा स्वांसनी से उसके स्वास्थ्य व खाने आदि के बारे में पूछा गया, तो स्वांसनी द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टर में खाना अच्छा मिला रहा है व उसके द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य का भी अच्छे से ध्यान दिया जा रहा है। निरीक्षक के पाया गया कि वन स्टॉप सेन्टर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेन्टर की ओर से प्रति केस वर्कर, भावना पैरा मेडिकल, विजय लक्ष्मी मल्टी पर्पज आदि व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की ओर से श्री अंकित कुमार व पराविधिक स्वंयसेवक गुंजन कश्यप आदि उपस्थित थे।
हापुड़: सुपर 99 से खरीदें दिवाली के लिए गिफ्ट्स और भी बहुत कुछ: 6396676540
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ सचिव अचानक पहुंची वन स्टॉप सेन्टर,किया निरीक्षण