हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन बाबा के समस्त जिला अध्यक्षों को बुधवार को भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू व यूथ विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान वही द्वारा समस्त जिला अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। वह उनको अपने-अपने क्षेत्र में संगठन से विस्तार से संबंधित वह किसान मजदूर के उद्दीपन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। वह भारतीय किसान यूनियन बाबा के यूथ विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान वाहिद ने कहा कि मैं मेरे सभी सम्मानित साथियों का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं के जो उन्होंने 76 में गणतंत्र दिवस पर जो संगठन का मान सम्मान ऊंचा किया है। उसे उपलक्ष में मैं मेरे सभी सम्मानित जिला अध्यक्षों को सम्मानित करता हूं। वह इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया ने कहा कि प्रत्येक जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिले में अपने समस्त कार्यकर्ताओं को सूचित करें कि वह नशे पत्ते से दूर रहे। वह जितना हो सके अपने संगठन के कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करें। वह हर संभव उन्हें जिस चीज की समस्या है। उसे क्षेत्र का जिला अध्यक्ष उसकी समस्या का समाधान तुरंत करें। वह भारतीय किसानों बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया ने अंत में कहा जो हौसला प्रत्येक साथी ने 76 में गणतंत्र दिवस पर दिखाया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
