क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु डिस्ट्रिक एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजनओं 2024-25 के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु डिस्ट्रिक एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
जनपद में संचालित “मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना” के विषय में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के द्वारा बताया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत स्वदेशी नस्ल की दुधारू गायों में साहीवाल, गिर व थारपारकर उन्नत नस्ल की 10 गायों की इकाई स्थापित की जायेगी। परियोजना की प्रति इकाई कुल अनुमानित लागत रु0-23.60 लाख होगी। कैटिल शेड/आधारभूत संरचना का निर्माण मानकीकृत डिजाइन के अनुरूप किया जायेगा। परियोजना अन्तर्गत निहित उददेश्यों/मानकों को पूर्ण करने पर लाभार्थियों को प्रति इकाई परियोजना लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम रू0 11.80 लाख की सीमा तक अनुदान 02 समान किश्तों में देय होगा। इकाई स्थापना हेतु लगभग 0.20 एकड़ भूमि उपलब्ध हो तथा 0.80 एकड़ चारा हेतु भूमि उपलब्ध हो। योजना लागत का 15 प्रतिशत लाभार्थी का अंश एवं 35 प्रतिशत बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जायेगा।
उक्त योजना का जनपद को आंवटित लक्ष्य 04 के सापेक्ष 07 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा चयन प्रक्रिया ई-लॉट्री द्वारा निदेशालय लखनऊ द्वारा की जायेगी। द्वितीय योजना मुख्यमंत्री गौ संवर्धन योजना” के विषय में अवगत कराया गया कि एक पशुपालक अधिकतम 02 गायों की 01 पशुपालन इकाई स्थापित करने हेतु पात्र होंगे। गाय प्रदेश के बाहर से स्वदेशी नस्ल की गिर, साहीवाल, हरियाणा एवं थारपारकर गाय प्रथम एवं द्वितीय ब्यॉत की रोग मुक्त एवं स्वस्थ एवं दुग्ध उत्पादन औसत मानक के अनुसार एवं 03 वर्षों का पशुधन बीमा अनिवार्य है। योजना में आवंटित लक्ष्य 12 पुरुष एवं 12 महिला लाभार्थी कुल 24 के सापेक्ष 33 पुरूष एवं 31 महिला लाभार्थी के आवेदन प्राप्त हो गये हैं। जिनका चयन ई-लॉट्री द्वारा शीघ्र किया जायेगा। जिसकी सूचना लाभार्थियों को दी जायेगी।
उक्त योजनाओं हेतु गठित डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी के एम०पी०सी०/एफ०पी०ओ० के 02 सदस्य 1 श्री हर्षवर्धन त्यागी, आरम्भशील एफ०पी०ओ०. निदेशक, फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाईजेशन, हापुड़, 2- योगराज वर्मा, प्रबन्धक हरित प्रदेश, एफ०पी०ओ०, कुचेसर रोड, चौपला हापुड़ को जिलाधिकारी द्वारा नामित किया गया। योजना के व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लाभार्थियों का शीघ्र चयन करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, पारूल वरिष्ठ कोषाधिकारी, रविन्द्र कुमार जिला अर्थ एवं सांखिकीय अधिकारी एवं डा० ओ०पी० मिश्रा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी तथा समस्त उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545