जिला बदर को जेल भेजा
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने जिला बदर होने के उपरान्त भी न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए चोरी छिपे जनपद सीमा में रह रहे एक जिलाबदर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पिलखुआ के हिम्मत नगर का नईम है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571