
हापुड़, सीमन / अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखड़ा रमपुरा में समाजसेवी मनीष त्यागी और उनके पिता आशुतोष त्यागी ने जरूरतमंदों के लिए एक विशेष कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर लगभग 400 लोगों को सर्दियों की ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गए।
मानवी भारत गैस के संचालक आशुतोष त्यागी ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना उनका सार्वजनिक कर्तव्य है। उन्होंने सभी से अपील की कि समाज में आगे बढ़कर गरीबों और असहाय लोगों की सहायता करनी चाहिए ताकि हर व्यक्ति सम्मान और सहयोग के योग्य महसूस कर सके।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मनीष त्यागी ने कहा कि जन सेवा जीवन का महत्वपूर्ण लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने माता-पिता की सेवा करने और परिवार में समाज के साथ एकता बनाए रखने पर जोर दिया।
कंबल वितरण के साथ इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें समस्त क्षेत्र की महिलाएं और वृद्ध पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
























