Immunity बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर बांटी आर्सेनिक एल्बम-30 औषधि

0
882









प्रशासन ने आज घर-घर जाकर लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 नाम की होम्योपैथिक दवाई वितरित की। एडीएम जयनाथ यादव के आदेशानुसार एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में टीम ने आर्य नगर पिलखुवा में 2,366  तथा कोटला मेवातियान में 1,366 आर्सेनिक एल्बम-30 नाम की होम्योपैथिक औषधि लोगों को वितरित की।

कोरोना के इस दौर में यह दवाई इम्यूनिटि बढ़ाने में बेहद मददगार है। कोटला मेवातियान में कोविड-19  मजिस्ट्रेट डॉक्टर जगत सिंह एवं योगेंद्र कुमार की देखरेख में कार्य हुआ। डॉक्टर्स की टीम में डॉक्टर नेत्रपाल, डॉक्टर सोनिया शर्मा, डॉ मनीष कुमार, डॉ रुचि वशिष्ठ शामिल रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here