ब्रह्मा देवी विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): श्रीमती ब्रह्मादेवी बालिका विद्यालय मे शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। विद्यालय की पूर्व छात्रा सुमन जैन एंव रजत सिंघल के सौजन्य से स्वर्गीय स॔जय सिंघल (तेल वाले)की स्मृति मे विद्यालय मे संचालित वार्षिक छात्रवृति के अन्तर्गत कक्षा एक से बारह तक की प्रत्येक कक्षा मे टापर छात्राओं को, प्रत्येक को ग्यारह सौ रुपए की छात्रवृति प्रदान की गई। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।प्रबन्ध समिति के सदस्य टी सी गर्ग, मुकेश तोषनीवाल, सुमन बंसल, कुलदीप कसाना सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093