मिड डे मील में दूध का वितरण न होने पर जताई नाराजगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के अधिकांश परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील में दूध नहीं बांटा जा रहा जबकि इसका बिल बनाकर भेजा जा रहा है। ऐसे में सरकार को चूना लगाने का मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर योगेश गुप्ता कुदैनी की मंढ़ेया स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। मिड डे मील में दूध का वितरण नहीं हो रहा था जबकि एमडीएम के अनुसार हर बुधवार को बच्चों में दूध वितरण के आदेश हैं। जब उन्होंने स्टाफ, रसोईए और बच्चों से बात की तो सच्चाई का पता चला जबकि प्रधानाध्यापक द्वारा गुमराह करने का भी प्रयास किया गया। संज्ञान में आया कि विद्यालय में दूध वितरण होता नहीं है। मिड डे मील पंजिका में कई जगह फ्लूड का प्रयोग किया गया जिससे प्रतीत होता है कि बच्चों की संख्या में फेर बदल का प्रयास भी किया गया है। इसी के साथ विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति और एमडीएम का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा रहा जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी ज़ाहिर की और नियमित रूप से उपस्थिति अपलोड करने के लिए कहा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
