पतंग उड़ाने को लेकर हुआ विवाद, पथराव में दो महिलाएं घायल

0
124
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में रविवार की देर शाम पतंग उड़ाने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बच्चों के विवाद में बड़े भी कूद पड़े और इस दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसमें महिलाएं भी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
गांव पलवाड़ा में रविवार की शाम कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। पड़ोस में रहने वाले दो बच्चों का पतंग उड़ाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान परिजन भी मौके पर पहुंचे जो एक दूसरे को समझाने के बजाय विवाद में कूद पड़े और इस दौरान जमकर हंगामा हुआ, मार पिटाई हुई और दोनों पक्षों ने दूसरे पर जमकर पथराव किया। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

ई-रिक्शा के लिए 35 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल रहा निश्चित उपहार व 15 लाख का इंश्योरेंस: 79068674838

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586