बर्थडे पार्टी को लेकर दोस्तों में हुआ विवाद, दो घायल
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला हरजसपुरा के रहने वाले दो सगे भाइयों पर लोहे की रोड से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रोहित और शिवम उर्फ लड्डू पुत्रगण रामनिवास निवासीगण हरजसपुरा हापुड़ ने देहात थाने में तहरीर देते हुए बताया कि दो लोगों ने उन पर लोहे की रोड से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों भाई घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार की रात का है जब बर्थडे पार्टी को लेकर यह विवाद शुरू हुआ। नामजद आरोपियों ने लोहे की रोड से शिवम उर्फ लड्डू पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए रोहित को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। इस दौरान दोनों घायल हो गए। आरोप है कि लोहे की रोड के साथ-साथ देसी कट्टे की बट से हमला किया गया। दोनों को गंभीर अवस्था में हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।