
डेयरी संचालकों में हुआ विवाद, पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में किया चालान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बडौदा सिहानी में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में चालान किया और दोनों पक्ष को कड़ी हिदायत दी।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष अपने घर पर दूध की डेयरी का काम करते हैं। उनके बीच विवाद चल रहा था। गुरुवार की रात बिजली के नंगे तारों को बदलवाने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक भी मौके पर पहुंचे। लाठी-डंडों से लैस होकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शांतिभंग की धाराओं में दो लोगों का चालान कर दिया।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
























