हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्य वंश तथा बागपत के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने रविवार को हापुड़ के आर्य समाज मंदिर में सत्संग भवन का लोकार्पण तथा आर्य धर्मार्थ होम्योपैथिक औषद्धालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सत्संग भवन में लगाई गई महापुरुषों की प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों के साथ हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत आदि ने किया। उन्होंने महापुरुषों के बलिदान को प्रेरणादायी बताया। अतिथियों ने आर्य समाज परिसर में ध्वजारोहण भी किया।

लंच और डिनर की होम डिलीवरी के लिए कॉल करें: 9358234622, 8193940941
