किसानों की समस्याओं पर हुआ मंथन

0
73






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव नवादा में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा पहुंचे जहाँ उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। किसानों, मजदूरों और युवाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया। नवादा, उबारपुर, चितौली, हरसिंपुर आदि गांवों की मुख्य समस्य बृजनाथपुर चीनी मिल द्वारा समय पर गन्ना भुगतान न होना और बिजलीघर का पिलखुवा में चले जाना है। बैठक का संचालन अमरजीत सिंह और उज्जवल सिरोही ने किया। पंचायत के अध्यक्ष रणपाल सिंह मास्टर रहे। इस बैठक के दौरान एकलव्य ने कहा कि किसानों और नौजवानों को हर जगह से घेरने की तैयारी चल रही है। सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य न बढ़ाए जाने और सभी राज्यों में लगातार सरकारी पेपर लीक होने से किसानों और नौजवानों का भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता दिख रहा है। किसान बड़ी दुविधा में फंसा हुआ है। चीनी मिलें उसे समय पर भुगतान नहीं करना चाहतीं, सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू नहीं करना चाहती, आवारा पशु लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बिजली विभाग किसानों को बकाया भुगतान के लिए अप्रासंगिक नोटिस भेज मुकद्दमे लिख रहा है। किसान का खेती का समय चल रहा है, उसके बाद आपको और हमें एक बड़ी लड़ाई की तैयारी करनी होगी। इस कार्यक्रम के दौरान सूरजवीर सिंह जिला सचिव, अमरजीत, डॉक्टर संत सिंह, सोहवीर सिंह, विनोद धारीवाल, कुलदीप, अरुण,अनुज, विकास, विशाल, प्रियांशु, सोवीर, योगेंद्र, संदीप, अनुज, रवि अहलावत, समरजीत, पोरस, नवनीत, उज्जवल सिरोही, देवांश आदि उपस्थि रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here