हापुड़: गढ़ में बिजली बिल बकायदारों के खिलाफ डिसकनेक्शन की कार्रवाई

0
371






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : बिजली के बकायदारों पर शिकंजा कसना विद्युत विभाग ने अब शुरु कर दिया है। विद्युत वितरण मण्डल हापुड़ के विद्युत वितरण खण्ड गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत गढ़ टाऊन में बकाएदारों के विरूद्ध अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत विद्युत डिसकनेक्शन कार्य हेतु कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि गढ़ टाउन में 8400 उपभोक्ता हैं जिनमें से 20 प्रतिशत छोटे बकायदार हैं। विभाग ने सभी बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। विभाग की टीम इनके घर जाकर भी कार्रवाई कर रही है।

चर्मरोग, एलर्जी के इलाज के लिए कॉल करें: डां. शिशिर गुप्ता: M.B.B.S ,MD 9837509509





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here