Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़दिव्यांगजन सरकारी योजना का लाभ उठायें

दिव्यांगजन सरकारी योजना का लाभ उठायें








दिव्यांगजन सरकारी योजना का लाभ उठायें
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): जनपद हापुड के दिव्यांगजनों के लिए यह एक खास खबर है जिसका लाभ उठाने के लिए वे आगे आकर कार्य करे। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वैसाखी, कान की मशीन, छड़ी कैलीपर व अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किया जाता है। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन विभाग की निर्धारित वेबसाइट https://divyangianup.upsdc.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।ऑनलाईन आवेदन करने हेतु आवश्यक अभिलेखः-
1. दिव्यांगता प्रमाण-पत्र / यू०डी०आई०डी० कार्ड,2. आय प्रमाण-पत्र 3. निवास प्रमाण-पत्र
4. जाति प्रमाण-पत्र5. आधार कार्ड
6. फोटो7. मोबाइल नम्बर
उक्त कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उपरोक्त सभी प्रमाण पत्रों के साथ अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर समस्त आवश्यक अभिलेख के साथ जा कर निर्धारित वेबसाइड https://divyangianup.upsdc.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कराकर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त संलग्नों सहित विकास भवन कमरा नं० 16, कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, हापुड़ में जमा करें, ताकि नियमानुसार कार्यवाही कर आपको सहायक उपकरण का लाभ प्रदान किया जा सके।

न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए सम्पर्क करें: 7982617202

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!