अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओ में शामिल हुए दिव्यांगजन

0
156






अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओ में शामिल हुए दिव्यांगजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर 2024 को हापुड केवएस एस वी इंटर कॉलेज के खेल परिसर एवं हॉल में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत अध्यनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं की जनपद स्तरीय शैक्षिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हिमांशु गौतम सी डी ओ हापुड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।सीडीओ ने संबोधित करते हुए दिव्यांग बच्चों के प्रति स्नेह भाव से आगे बढ़ने हेतु सभी को प्रेरित किया और कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग है तथा दिव्यांगजन एक से एक बढ़कर नए कृतिमान भी स्थापित कर रहे हैं।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ऋचा गुप्ता जिला दिव्यांगजन अधिकारी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की क्षमताओं का विकास करना एवं उन्हें समाज में समान अवसर प्रदान करते हुए आगे बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में कुल 8 प्रतियोगिताओं चित्रकला प्रतियोगिता, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, छूकर पहचानो,नींबू रेस, कुर्सी रेस, रस्साकसी एवं एकल गायन आयोजित की गई।

इन्हीं बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना तथा देशभक्ति के गानों पर भी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियांशी प्राथमिक विद्यालय दत्तियाना, छूकर पहचानो में अमृत कौर प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, कुर्सी रेस में तनु प्राथमिक विद्यालय गोयना एवं तृषा प्राथमिक विद्यालय मीरापुर, बालक वर्ग में नकुल प्राथमिक विद्यालय मीरापुर, एकल नृत्य में तृषा प्राथमिक विद्यालय मीरापुर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। रस्साकसी में बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में धौलाना प्रथम स्थान तथा हापुड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नींबू रेस में प्रथम स्थान बालकों में अमन प्राथमिक विद्यालय जटपुरा तथा बालिकाओं में प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय चितौली की छात्रा ने प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिताओं द्वारा किस प्रकार हम एकता के भाव के साथ मिलजुल कर आगे बढ़े यह संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में सभी छात्रों को व्यवस्थित ढंग से भोजन की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम की समाप्ति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संजय यादव जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा प्रतियोगियों में विजेता छात्रों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मंच का संचालन संजय शर्मा एवं अंजू आजाद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला समन्वयक एवं एस आर जी तथा जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेरा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सत्येंद्र कुमार, जय श्री, सरिता व लक्ष्मी रानी केजीबी खेल शिक्षक सीमा,निधि, गार्गी व खेल अनुदेशक ललित, मीनू, मुर्शीद, राज बहादुर आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here