चैम्बर की सम्पत्ति की बिक्री कराने में दिनेश मित्तल लेंगे 30 हजार रुपए हर माह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दी चैम्बर की सम्पत्ति को बेचने का निर्णय वर्तमान बोर्ड कुछ लोगों की सहमति से ले लिया है। इस सम्पत्ति को बेचने का जिम्मा भूतपूर्व चेयरमैन दिनेश मित्तल को दिया गया है। दिनेश मित्तल ही खरीददार को खोज कर लाएंगे। इसके बदले में बोर्ड दिनेश मित्तल को तीस हजार रुपए प्रति माह पारिश्रमिक के रुप मे देगा, यानि की खरीददार को खोजने में वर्षों भी लग सकते है।
दी चैम्बर आफ कामर्स की सम्पत्ति करीब तीन हजार वर्ग गज में है जिसमें दो मंजिले दुकानें, चैम्पर का बैंकटहाल, गैस्ट हाऊस, चैम्बर भवन, मीटिंग हाल तथा खुला मैदान है। हापुड़ के चंडी रोड पर करीब दो लाख रुपए गज के दाम है और मौजूदा हाल में कब्जेदार दुकानें आदि छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। एक अरब रुपए से अधिक की सम्पत्ति आंकी जा रही है जिसे कोड़ियों के भाव निबटाने की तैयारी है।
चैम्बर की सम्पत्ति की बिक्री का मामला शहर में हर व्यक्ति की जुबान पर है। चर्चा है कि खरीददार तो पहले ही तैयार कर रखे है और 30-35 करोड़ रुपए में बेचने की चर्चा है। चैम्बर से जुड़ी खबरों को जानने के लिए ई हापुड़ न्यूज से जुड़े रहें।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523