हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अब पिलखुवा में टेक्सटाइल सिटी में जर्जर रास्तों का निर्माण कराएगी। इसमें लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी। प्राधिकरण द्वारा पिलखुवा टेक्सटाइल सिटी विकसित की गई थी लेकिन कई वर्ष बीतने के बाद भी सड़क के हालत जर्जर रहने के कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था। बरसात के समय तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती थी। लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्राधिकरण ने सड़क बनाने की योजना बनाई है जिसमें लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह निवेदा निकलेगी और फरवरी से कार्य शुरू होने की उम्मीद है।