हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दो दिन के वीकेंड का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं और गंदगी व प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे है।
शनिवार की दोपहर को लोगों ने ए.के.पी. इंटर कालेज के गेट के निकट कूड़े के ढेर लगा दिए और फिर कूड़े के ढेर में आग लगा दी। धुएं के कारण चारों ओर प्रदुषण फैल गया और राहगीरों का सांस लेना भी दूभर हो गया।
नागरिकों की मांग है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय, पाएँ 12.9 लाख में प्लॉट वो भी HPDA approved, . 90% लोन सुविधा, Call 9540030099
