हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित न्यू कासिमपुरा के एक अस्पताल के परिसर में गीदड़ का बच्चा घुस आया जिसे देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में वन विभाग की टीम को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड पाल के नेतृत्व में डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर शेखर शर्मा ने टीम का गठन किया और जांच के लिए भेजा। जानकारी का पता लगाने के लिए फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।स्थानीय लोगों का दावा है कि यह जानवर गीदड़ का बच्चा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को स्थानीय लोगों ने एक जानवर को शंकर अस्पताल के परिसर में घुसते हुए देखा। लोगों को लगा की आवारा कुत्ता अस्पताल के परिसर में घुस गया है। इसके बाद अंधेरा हो गया और लोग अपने-अपने घर को चले गए। जब वह सोमवार की सुबह उठे तो देखा कि अस्पताल के परिसर के बाहर कुत्ते लगातार भौंक रहे थे और एक जानवर दरवाजे से बाहर झांक रहा था। इसके बाद लोगों को लगा कि यह गीदड़ का बच्चा है जो यहां तक पहुंच गया और अस्पताल के परिसर में घुस गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वन विभाग ने बताया है कि यह गीदड़ का बच्चा है।
VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537