धौलाना तृप्ति को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय देहरा में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत तृप्ति त्यागी को झांसी में आयोजित एक समारोह में बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरुप तृप्ति त्यागी को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट किया गया। यह आयोजन स्व. महेंद्र तिवारी फाउंडेशन झांसी के तत्वावधान में किया गया।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586