हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना में 18 लेखपालों पर 28 सर्किल की जिम्मेदारी है. धौलाना तहसील का सृजन 2012 में हुआ था जिसमें 92 गांव आते हैं. इन गांवों को 28 न्याय पंचायत सर्किल में बांटा गया है. शासन के नियम के अनुसार प्रत्येक न्याय पंचायत पर एक-एक लेखपाल की नियुक्ति की जाती है लेकिन धौलाना तहसील में 28 सर्किलों पर सिर्फ 18 लेखपाल ही नियुक्त हैं जिससे ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है. ऐसे में भूमि से जुड़े विवाद लगातार लटक रहे हैं.
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
