
धौलाना: टूटे बिजली के खम्भे के खिलाफ प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के कस्बा धौलाना में बिजली का टूटा खंभा हादसों को दावत दे रहा है। बिजली के टूटे खंभे के खिलाफ रविवार की रात क्षेत्रवासी एकत्र हुए और बिजली के टूटे खम्भे के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द टूटे खंबे को दुरुस्त करने की मांग की।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
























