
धौलानाः पागल कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला, हालत गंभीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव लालपुर में शुक्रवार की रात को करीब 9:00 बजे एक पागल कुत्ते ने 8 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्ते के हमले से बच्चा चीख उठा जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद बच्चे को उपचार हेतु धौलाना के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार एक 8 वर्षीय बच्चा अबूजर पुत्र हाशिम रात्रि 9 बजे पड़ोस के मकान से घर लौट रहा था तभी गांव के ही एक पागल कुत्ते ने बच्चों पर हमला कर दिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया बच्चों की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर एकत्र हुए और कुत्ते को भगाया वही आनन-फानन में परिवारजन बच्चे को धौलाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसे रेबीज वैक्सीन लगाई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बच्चों के घाव गहरे हैं ऐसे में रेबीज का खतरा अधिक हो सकता है इस स्थिति में ह्यूमन रेबीज इम्यून ग्लोब्युलिन का इंजेक्शन आवश्यक होता है जो हापुड़ जिला अस्पताल में उपलब्ध है तुरंत बच्चों को हापुड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों की टीम बच्चों के उपचार में जुटी है जिसकी हालत चिंताजनक बनी है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























