धौलाना: भूमि घोटाले की जांच लगभग पूरी, शासन को जाएगी रिपोर्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में हजारों बीघा जमीन का उपयोग बदलने के मामले की जांच लगभग पूरी हो गई है। विधायक की शिकायत पर शासन स्तर से जांच हो रही है। मंडलायुक्त के माध्यम से रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने नई शिकायतों के बाद कुछ अन्य बिंदुओं पर भी अतिरिक्त जांच शुरू की है जिसे जांच में शामिल करने की तैयारी है।
धौलाना तहसील में कृषि भूमि को धारा 80 कर भूउपयोग बदलने को लेकर शिकायत की गई थी। सांठगांठ का आरोप लगाया था। वहीं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मामले में पत्र भी लिखे थे। धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने मामले की शिकायत शासन स्तर पर की। इसके पश्चात 11 बिंदुओं पर जांच शुरू हुई। और भी शिकायतें मिलने के बाद जांच का दायरा बढ़ गया। बताया जा रहा है कि जांच लगभग पूरी हो गई है। जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586