धौलाना: किराना की दुकान से सामान चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में चोरों ने किराना की दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों रुपए का माल चोरी कर लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इरफान पुत्र शमशाद ने बताया कि उसकी धौलाना मसूरी मार्ग पर अली मार्केट में एक किराना की दुकान है। गुरुवार की देर रात को चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखा किराने का सामान और लाखों की नकदी चोरी कर ले गया। चोरी की घटना का पीड़ित को तब पता चला जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601