धौलाना: केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में बीती देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान फैक्ट्री में लाखों का माल जलकर राख हो गया।
धौलाना की यूपीएसआईडीसी में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गई जिसके बाद मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में लगी आग से निकलने वाला धुआं दूर से ही देखा जा सकता था। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि आखिर आग कैसे लगी?
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483