VIDEO: धौलाना: 21 बीघा सरकारी जमीन कब्जा मुक्त

0
66
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



धौलाना: 21 बीघा सरकारी जमीन कब्जा मुक्त

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में तहसील प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ गांव शेखपुर खिचरा व रावली में करीब 21 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान अवैध रूप से कब्जा करने वाले कब्जा धारियों में खलबली मची रही। बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद रमेश चंद्र की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। तहसीलदार प्रवीण कुमार का कहना है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जेसीबी मशीन की मदद से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

शेखपुर खिचारा में शमशान की चार बीघा जमीन पर खंबे लगाकर ग्राम प्रधान को सौंपी गई। वहीं 12 बीघा कब्रिस्तान की जमीन पर पांच स्थाई मकान बने हुए थे जिसके खिलाफ तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की और  जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। वहीं गांव रावली की बात करें तो पांच बीघा जमीन को भी मुक्त कराया गया जहां कब्जाधारियों ने फसल रोपी थी। तहसील प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से फसल पर जेसीबी मशीन चला कर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कार्रवाई की गई।