दीवान चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

0
375









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाल दिवस के उपलक्ष्य में दीवान चैरिटेबल ट्रस्ट एवं अग्रवाल डेंटल क्लिनिक के द्वारा रविवार को हापुड़ में बच्चों के लिए निशुल्क दंत परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सदर विधायक विजयपाल आढती, विधानसभा प्रभारी महेश चौहान ने फीता काटकर किया। सांसद एवं विधायक ने शिविर में आए हुए सभी बच्चों एवं उनके परिजनों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और दीवान चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डॉ आशीष अग्रवाल के द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क दंत परामर्श एवं चिकित्सा शिविर की प्रशंसा की और भविष्य में भी अपनी सेवाएं इसी प्रकार समाज के लिए सुचारू रखने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। उत्तरी मंडल अध्यक्ष विनीत दीवान ने कहा कि आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में दीवान चैरिटेबल ट्रस्ट ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर नई पहल करते हुए सामाजिक सेवा में प्रयास किया है,समाज में और भी कई सेवा कार्य ट्रस्ट के माध्यम से चल रहे हैं जिसका क्षेत्र की जनता को पूर्ण लाभ मिल रहा है ।शिविर में 25 बच्चों ने निशुल्क जांच एवं परामर्श का लाभ लिया ।साथ ही शिविर में आए सभी बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट भी प्रदान की गई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here