
जैन भजनों पर आनंदित हुए भक्तजन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com):जैन समाज हापुड के तत्वावधान में रविवार की देर शाम श्री सनातन धर्म सभा के सभागार में एक शाम महावीर के नाम ‘का आयोजन किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम मे भक्तजनो ने भक्तिपूर्ण संगीतमय भजनो का भरपूर आनंद लिया और भजनो पर नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन डाo राकेश अग्रवाल ने किया। संगीत मंडली ने भजनो के माध्यम से जैन धर्म की शिक्षाओं का संदेश दिया। इस अवसर पर एस एस वी कालेज प्रबंध समिति के सचिव अमित अग्रवाल जोनी, एस एस वी इंटर कालेज के प्रबंध समिति के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल, ए टी एम एस कालेज के चेयरमैन नरेंद्र कुमार अग्रवाल, उद्यमी नरेश गर्ग, अशोक छारिया, ललित अग्रवाल छावनी वाले,सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता तथा अशोक बबली, वीरेंद्र जैन कसेरे, जितेंद्र जैन कसेरे, हंसराज जैन, प्रदीप जैन, सुरेश चन्द जैन आदि को शाल ओढाकर प्रतीक चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे योगेश जैन, नीरज जैन, नितिन जैन, अकिंत जैन, अभिषेक जैन, सचिन जैन, राजेश जैन, अशोक जैन, सुधीर जैन कसेरे, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, भुवन जैन, नरेंद्र जैन, सजींव जैन हिमांशु जैन, रेखा जैन, सुदेश जैन, रेनू जैन, संतोष जैन, मंजू जैन सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित हुए।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




























