कालका से आई मैय्या की ज्योत का भक्तों ने किया स्वागत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): नवरात्रों का पर्व गुरुवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में भक्तों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु नवरात्रों से पहले मैया की ज्योत लेकर आ रहे हैं जिनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है। बीवी नगर हिगवाड़ा के श्रद्धालु कालका मंदिर से ज्योत लेकर आए जिनका बाबूगढ़ के छावनी पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भजनों पर भक्त जमकर थिरके।
11वीं अखंड ज्योति पदयात्रा बीवी नगर के हिगवाड़ा से शुरू हुई जो कि कालका मंदिर से मैय्या की ज्योत लेकर वापसी रवाना हुई। भजनों पर नाचते-गाते श्रद्धालु जब बाबूगढ़ के छावनी पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही पुष्प वर्षा की। इस दौरान भक्तों में प्रसाद वृत्त किया गया। ज्योत की स्थापना हिगवाड़ा में गुरुवार को होगी।