चंडी मैया की पालकी पर भक्तों ने की पुष्प वर्षा, जानिए बुधवार का रूट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में माँ चंडी जी की पालकी यात्रा तीसरे नवरात्र पर मंगलवार को श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर प्याऊ वाली गली से छोटी मंडी से कसरेठ बाजार से माता मौहल्ला से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। मां चंडी महारानी की पालकी यात्रा का भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भक्तों ने मां चंडी महारानी के भजनों पर जमकर नृत्य किया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। चौथे नवरात्रि बुधवार को श्री चंडी मैया की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर स्वर्ग आश्रम रोड से लाल कोठी से देवलोक कॉलोनी से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंचकर विश्राम करेगी।
इस अवसर पर पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल उर्फ पोपट, नवीन आनंद, अखिल अग्रवाल, महेश ट्याला, सभासद मोनू बजरंग, विनय प्रकाश गुप्ता, राहुल कंसल, संजय अग्रवाल, देवेश शर्मा, मनु गर्ग, हर्ष शर्मा, दीपेश गर्ग, आकाश जिंदल, अनुराग शर्मा, संदीप सिंहल, कुश शर्मा, चिराग गोयल, चिराग गुप्ता, गौरव सैनी, वासु शर्मा, आयुष, गोलू, दिपांशु जैन, मिरनाल त्यागी, वैभव, पुलकित, रमन शर्मा, मोहित गोयल आदि उपस्थित रहे।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424

