श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर झूमे भक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्री श्याम मित्र मंडल की अगुवाई में शनिवार की रात को खाटू वाले श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। यह अवसर था श्री श्याम जन्मोत्सव, जिसमें भजन गायकों ने ऐसा भजन गाया कि बाबा के भक्तजन नृत्य करने लगे। श्याम बाबा का जन्मोत्सव शुरु होने से पूर्व बाबा की भक्तों ने पूजा की।
भजन गायिका के द्वारा क्या दूं तुझे, क्या है मेरा के भजन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। बाबा की आरती में बड़ी तादाद में भक्त शामिल हुए। इस अवसर पर बाबा के भक्त चेतन प्रकाश आटा वाले, सौरभ गोयल, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता व अशोक बबली, प्रमोद दीवान आदि उपस्थित थे।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483