
हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी में शामिल हुए श्रध्दालु
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के कलैक्टर गंज में स्थित सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी कार्तिक माह में प्रभात फेरी निकाली जा रही है,जिसमें बडी तादाद में महिलाएं व पुरुष व बच्चे शामिल होकर अपनी श्रध्दा भक्ति का परिचय दे रहे है।प्रभात फेरी संकीर्तन के साथ जिस भी मार्ग से गुजरी ,लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।प्रभात फेरी का शुक्रवार को स्वागत सागर सेठी एवं रंजीत सेठी निवासी श्री नगर के परिवार जनों ने किया,जहां बहन ऋचा सेठी ने भजन प्रस्तुत करके सभी को आनंदित किया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























