ब्रज के चारोंधाम के दर्शन कर लौटे हापुड के भक्त
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): श्री रमण बिहारी सेवा समिति हापुड़ के तत्वावधान में हापुड के भक्तों का एक दल ब्रज के चारों धाम के दर्शन कर लौट आया।यह दल 17 मार्च को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से एक बस द्वारा ब्रज के दर्शन के लिये गया था,जहाँ भक्तों ने ब्रज के चारों धाम की यात्रा श्री केदारनाथ, श्री बद्रीनाथ, श्री गंगोत्री व श्री यमनोत्री, श्री लक्ष्मण झूला के दर्शन कर यात्रियों ने भजन नृत्य के साथ बहुत आनंद लिया। नीटू भसीन व प्रदीप बहल ने बताया कि यात्रा लगभग 5 वर्ष से हर माह ब्रज यात्रा पर जाती है। उन्होंने बताया कि हम कल्पना भी नही कर सकते थे कि श्री केदारनाथ जी की यात्रा का इतना आनंद उठाएंगे। अशोक तोमर, संजय भारद्वाज ,लव गुप्ता, तुषार चोपड़ा, अनमोल कालरा, अजय भारद्वाज, कपिल भसीन, हनी चिराग भगत जग्गा,तनेजा,सभी का विशेष सहयोग रहा।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586