हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : नवरात्रों के प्रथम दिन शनिवार को हापुड़ में मां दुर्गा के स्वरुपों की पूजा हेतु हापुड़ के मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा जिनमें अधिकांश महिलाएं व युवतियां शामिल थे।
नवरात्रों के प्रथम दिन श्री मंशा देवी मंदिर, मां पथवारी, श्री देवी मंदिर, श्री चंडी मंदिर तथा नवदुर्गा मंदिर पर विशेष सजावट व रोशनी की गई तथा श्रद्धालुओं ने नवरात्रों की पूर्व संध्या पर मां के लिए चुनरी, नारियल आदि पूजा सामग्री खरीदी।
शनिवार को भोर होते ही महिलाएं व युवतियां पूजन सामग्री , जल आदि के साथ नंगे पैर ही देवालयों की ओर दौड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के स्वरुपों की पूजा अर्चना कर भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था की श्रद्धालुओं ने मां से परिवार में सुख, समृद्धि की कामना की। देवी के स्वरुपों की पूजा के बाद श्रद्धालु घरों को लौट गए।
श्रद्धालुओं ने घर पहुंच कर फल, दूध, मिठाई, कुटु आदि ग्रहण कर व्रत खोला। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन व पुलिस ने विशेष इंतजाम किए और मंदिरों के ईर्द-गिर्द पुलिस बल तैनात किया गया। नगर पालिका परिषद हापुड़ ने विशेष सफाई अभियान चलाया।